भागलपुर सुलतानगंज मे श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे स्टेशन मास्टर दिपक कुमार,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,जीआरपीएफ इंचार्ज अरविंद कुमार,आरपीएफ इंचार्ज रवि कुमार, सुरक्षाबल निरक्षक शिलानाथ सिंह ने आर्दश नगर एंव पटेलनगर के प्रतिनिधि एंव राजनैतिक संगठनों के साथ संयुक्त बैठक किये।
बैठक मे श्रावणी मेला में कांवडियों कि सुरक्षा एंव सुविधाओं को लेकर विचार विर्मश किये गए।इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मिडिया को बताया कांवड़ियों कि सुरक्षा व्यवस्था एंव सुविधाओं को लेकर आर्दश नगर एंव पटेल नगर के लोगों के साथ बैठक कि गई।रेलवे पुलिस एंव स्थानीय पुलिस कि मदत से कांवड़ियों को तमाम तरह कि सुविधाएं दि जाएगी।
कांवडियों को किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होगी।साथ ही जीआरपीएफ इंचार्ज अरविंद कुमार ने मिडिया को बताया कि कांवडिया की सुविधा के लिए बिजली, पानी, यात्रा सेड कि व्यवस्था कि गई हैं।स्टेशन परिसर मे बिना अनुमति के बेच रहे भेंडरों पर कडी कार्यवाही होगी।इस दौरान वार्ड पार्षद मनोज यादव,डबलु कुमार,पप्पु पांडे,राजद नेता अनरुध यादव,संजीव कुमार सुमन सहित इत्यादि कार्यकर्ता एंव आरपीएफ व जीआरपीएफ पुलिस बल मौजुद थे।