ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, नवगछिया – सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नवगछिया प्रखंड के जगतपुर गांव का चयन वित्तीय वर्ष 2021 – 22 के लिए किया गया है. आदर्श ग्राम पंचायत जगतपुर के लिए चार्ज पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी के रूप में वरीय समाहर्ता मृत्युंजय कुमार को प्रभार दिया गया है. साथ ही इसके लिए नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार को भी विशेष दायित्व दिया गया. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए उपरोक्त दोनों पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप पंचायत के सभी प्रकार के कार्य के निपटान करना सुनिश्चित करेंगे. पंचायती राज पदाधिकारी ने इस आदेश को नवगछिया और भागलपुर जिला सहित वरीय पदाधिकारियों को भी प्रतिलिपि भेजकर सूचित किया है. इधर जगतपुर गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों में जश्न का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से उनका पंचायत उपेक्षित रहा है.
अब उम्मीद है कि उनका पंचायत भी मुख्यधारा के साथ जुड़ेगा और गांव में विकास की बयार बहेगी. देर शाम ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को गिनना भी शुरू कर दिया था. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, गौतम यादव, रत्नेश यादव, शिव शंकर यादव, राम प्रवेश यादव, शुभूक लाल यादव, प्रकाश यादव, विभाष यादव, दीपक यादव, वकील यादव, पंको यादव, नितेश कुमार, मीना देवी, प्रेमलता देवी, संजना देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, नंदनी देवी आदि अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, गौतम यादव, रत्नेश यादव, शिव शंकर यादव, राम प्रवेश यादव, शुभूक लाल यादव, प्रकाश यादव, विभाष यादव, दीपक यादव, वकील यादव, पंको यादव, नितेश कुमार, मीना देवी, प्रेमलता देवी, संजना देवी, संगीता देवी, मीरा देवी, नंदनी देवी आदि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भागलपुर के लोकसभा सांसद अजय कुमार मंडल को धन्यवाद के साथ साधुवाद दिया है.
कहती है मुखिया
जगतपुर पंचायत की मुखिया सोनी भारती ने बताया कि जगतपुर पंचायत वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है. सांसद आदर्श ग्राम योजना में जगतपुर पंचायत का चयन होने से उम्मीद है कि यहां के लोगों को फायदा मिलेगा और यहां के लोगों की सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का हल निकलेगा.
कहते हैं सांसद
भागलपुर लोकसभा के सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि जब वे चुनाव प्रचार के समय जगतपुर गांव गए थे तो वहां के लोगों की जन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने उसी वक्त निर्णय लिया था कि अगर आदर्श ग्राम बनाने के लिए किसी भी गांव का चयन करना पड़े तो वे जगतपुर का चयन करेंगे. अब हम लोग ग्रामीणों के साथ मिल बैठ कर पंचायत की समस्याओं पर चर्चा करेंगे और उसके क्रमशः समस्याओं का निदान किया जाएगा. सांसद ने कहा कि वह कभी वादों में विश्वास नहीं करते वह काम करके दिखाते हैं.