5
(1)

भागलपुर/निभाष मोदी

भागलपुर।बकरीद पर्व को लेकर भागलपुर व भागलपुर के आसपास के तमाम मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा की गई । मौलानाचक, शाहमार्केट, शाहजंगी, ततारपुर , बरहपुरा, सीटीएस मैदान के अलावे कई दरगाह में बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई।सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर स्वस्थ रखने की दुआ की ।

2 सालों से करोना को लेकर बकरीद की नमाज अदा नहीं की गई थी लेकिन इस बार लोगों ने एक दूसरे के साथ मिलकर हजारों की संख्या में नमाज में शामिल हुए और नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।

बकरीद को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया।नमाजियों ने देश में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी ,साथ ही संदेश दिया की कुर्बानी के जानवरों के अवशेष को इधर उधर ना फेंके। शाह फखरे आलम ने कहा कि दूसरे धर्म के भावनाओं का ख्याल रखते हुए त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जिससे देश में अमन व चैन का संदेश जाए। जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: