


नारायणपुर :-प्रखंड के जीएन बाँध पर रविवार के दोपहर एक बजे अगुवाई निवासी सुधीर चौधरी व उनकी पत्नी रेणु देवी जख्मी हो गयी. जख्मी को ग्रामीण अमित कुमार व देवाशीष झा ने उठाकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.जहां कि डाक्टर ने बताया कि दोनों को मामूली चोट आया था इलाज के बाद घर भेज दिया.सुधीर चौधरी ने बताया कि नवगछिया से घर जाने के क्रम में गाय अचानक सामने आ गया जिनके कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक लेकर गिर गये.थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि मामले को लेकर ऐसी कोई भी जानकारी मुझे नहीं है.
