


नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी गांव में कोसी का तांडव जारी है. सोमवार को भी तीन घर कोसी में कट गए. तीनों घरों के लोगों ने अपना अपना सामान बाहर निकाल लिया था. पीड़ित लोगों में मोसो बेगम, मो नजरूल, मो सजरूल है. गांव में एक तरफ कटाव चल रहा है तो दूसरी तरफ बचाव कार्य भी जारी है. ग्रामीणों ने बेघर लोगों का तात्कालिक पुनर्वास करने और मुआवजा देने की भी मांग की है.
