


नारायणपुर : प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत में 22 बंदोबस्ती पर्चा वाले जमीन को गंगापुर दियारा बासी ने अतिक्रमण किया. जिसको मंगलवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व भवानीपुर पुलिस ने खाली करना गया जो नहीं मानने पर नवगछिया एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल से दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने कहा कि आप लोग को दूसरे जगह दिया जाएगा लेकिन नहीं माना.बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि अतिक्रमण कारी परिवार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सख्ती से किया जाएगा.अतिक्रमण मुक्त जल्द कर बंदोबस्त पर्चाधारी को दिलाया जाएगा.
