5
(2)

नवगछिया – गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बीएलएस कॉलेज में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी आगमानंद जी ने कहा कि गुरु शिष्यों को बार-बार याद दिलाते हैं उस परमात्मा को नहीं भूलना चाहिए जिसने सृष्टि बनाया है. भारत प्राचीन काल से गुरु शिष्य परंपरा का राष्ट्र रहा है चाहे श्री राम जी हों या श्री कृष्ण सभी गुरु परंपरा के शिष्य रहे हैं. उन्होंने अपने जीवन में समाज के लिए जिन मूल्यों की स्थापना की है वह घर–घर में आज भी है। जीवन के संघर्ष का कैसे सामना करें,हमारा जीवन लक्ष्य कैसे पूर्णता की ओर जाए? इसलिए गुरुदेव के आशीर्वाद की जरूरत है. यह बातें शिव शक्ति योग पीठ द्वारा स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में चल रही गुरु पूर्णिमा उत्सव आयोजन के दौरान आज बनारसी लाल सराफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया के प्रांगण में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कही.

उन्होंने कहा कि जीवन के झंझावात से लड़कर कैसे आगे बढ़े? यह मार्ग गुरु ही निर्देशित करते हैं. आज का दिन गुरुवाणी को श्रवण करने का दिन है. जीवन का तनाव व संसय दूर गुरु ही करते हैं इसलिए भारत ऋषियों की धरती है. आयोजन सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान कहा कि गुरुदेव ने मंच से गुरु पूर्णिमा उत्सव पर अवकाश की मांग की है, यह पर्व विश्व भर में गुरु शिष्य परंपरा के लोग मनाते हैं और यदि सरकार ध्यान देती है तो हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे. इस दौरान उपस्थित हजारों भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उप मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और मांग का समर्थन भी.

तारकेश्वर प्रसाद को सर्वप्रथम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. तत्पश्चात कॉलेज के प्राचार्य मो नईम उद्दीन, संतोष सर्राफ, राम गोपाल सर्राफ, विनोद मंडल, अमरजीत सिंह, राजेश कनोडिया आदि ने स्वागत किया. मंच पर तारकेश्वर प्रसाद का भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल भागलपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह मनोरंजन सिंह और सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने स्वागत किया.  दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के पर आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त मंदिरों, मठों के संतों को सम्मान का कार्यक्रम के तहत मंच पर उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, भागलपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह ने गुरुदेव का अंग वस्त्र से स्वागत किया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो डॉ उग्रमोहन झा व  संचालन बिसौनी समिति के उद्घोषक मनोज मिश्र कर रहे थे.

हजारों की संख्या में वृद्ध बीमार महिला पुरुष सुबह 5:00 बजे से कतार में दर्शन के लिए लगे हुए थे पंडित  कौशल मिश्र के नेतृत्व में गौतम मिश्र, शिव प्रेमानंद जी, पंकज शास्त्री, अनिरुद्ध शास्त्री आदि ने मंत्रोच्चार से व्यास पूजन किया जिसके बाद लगातार संध्या 7:00 तक भक्तों ने कतार में लगकर गुरुदेव का दर्शन और चरण वंदन किया. आए हुए सभी भक्तों के लिए कई स्थानों पर किए गए फलाहार, महाप्रसाद आदि की व्यवस्था थी जिसे पंडाल में जाकर लोगों ने ग्रहण किया. मानस कोकिला डॉ कृष्णा मिश्रा के मुखारविंद से एवं कलाकार हिमांशु मिश्रा, बलवीर सिंह बग्गा, माधवानंद माधव, पवन दुबे, रानी कौर, सुप्रिया, अर्पण पाण्डेय, नंदन आदि ने दिनभर गुरुवर चरणों में दे दो ठिकाना मुझे….,गुरुवर तुम्हारे प्यार में जीना सिखा दिया….., नगरह वाले रामू बाबा….आदि एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं ने तालियों से साथ दिया. कार्यक्रम की सफलता के लिए करीब 600 शिव शक्ति योग पीठ के कार्यकर्ता, 150 कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स दिन रात एक कर लगे हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ सैकड़ों भक्तों ने दिल्ली, मुंबई, भोपाल, झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि जगहों पर गुरु पूर्णिमा आयोजित कर उत्सव मनाने का कार्य किया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: