

बांका : गुरुजी को मिलने वाली ड्यूटी अक्सर चर्चा का विषय बनती है। जनगणना, मतगणना, पशुगणना अब उनका पुराना काम हो गया है। शराबी पकड़वाना, खुले में शौच वालों की निगरानी करना भी उनकी काम में शामिल हो चुका है। बांका जिला प्रशासन ने शिक्षकों को अब एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुजी को श्रावणी मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कांवरियों का मनोरंजन करना होगा।
गुरुजी गायन और वादन के माध्यम से कांवरियों से नृत्य करवाएंगे, ताकि उनकी थकान कम हो सके। इसके लिए हाईस्कूल के दो दर्जन से अधिक संगीत शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उनका आडिशन बुधवार को हुआ । इसके बाद शिक्षकों की टीम बनाकर उन्हें प्रशासन कांवरिया पथ पर भेजेगा। शिक्षक निर्धारित तिथि को वाद्ययंत्र के साथ मौजूद रहकर कांवरियों को हमसे भंगिया ना पिसाई गणेश के पापा…. जैसे गीतों से मनोरंजन करेंगे।
