भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत टीएनबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में दो दिवसीय तनाव प्रबंधन व परामर्श शिविर लगाया गया है। यह दो दिवसीय शिविर 15 जुलाई एवं 16 जुलाई को आयोजित की गई है।शिविर अनिल सामाजिक विकास और अनुसंधान परिषद विभाग के सहयोग से लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने किया ।
कार्यक्रम में आम लोगों के साथ कॉलेज के शिक्षकों ,कर्मचारियों और छात्रों को तनाव प्रबंधन को लेकर मुफ्त सलाह दी गई। यह कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड के तहत किया भी जा रहा है ।प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों को लाभ होता है, ऐसा कार्यक्रम लगातार होना चाहिए, वही कार्यक्रम के बारे में विभाग के हेड डॉ राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार इस प्रकार का कार्यक्रम और जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। सभी लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है।