जिलाधिकारी ने कहा कांवरियों की सुविधा के लिए प्रशासन पूर्णरूपेण है तैयार
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उदघाटन के दुसरे दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने देर शाम उदघाटन स्थल जहाज घाट मे बने नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिया।साथ ही बाहर से आनेवाले शिव भक्तों के बारे मे जानकारी लेते हुये स्वास्थ्य केन्द्र सहित कच्ची कांवरिया पथ एंव कांवरिया धर्मशाला का निरक्षण कर जायजा लेते हुए सभी अधिकारीयों को शक्त निर्देश देते हुये तीन सीफ्ट में काम करते हुये कांवडियों को समुचित व्यवस्था करने कि बात कही।
इस दौरान जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत यह घाट बना हैं।जो काफी खुबसूरत हैं।साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तीन सीफ्ट मे गंगा घाट सहित श्रावणी मेला क्षेत्र मे काम कराए जा रहे हैं। कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दे इसके लिए सभी विभाग को निर्देश दिये गये हैं।
सभी कर्मि अपने अपने काम में लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ मे शिविर लगाए गए हैं। कांवरियों के मनोरंजन के लिए धांधीबेलारी एंव जहाज घाट में पर्यटन विभाग द्वारा कई नामी-गिरामी कलाकार के द्वारा कार्यक्रम कराएं जा रहे हैं।इस दौरान जिला व प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजुद थे। इस खबर का जायजा लेने पहुंचे हमारे संवाददाता निभाष मोदी।