भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए 140 किलो वजन का कांवर लेकर कांवरिया चले बैजनाथ धाम
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन माह के दुसरे दिन की पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर कावरियों का देवघर जाने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है | वहीं ज्यादातर कावरियां कांवर में जल भरकर जाते है वहीं कुछ कावड़ियां अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ अलग तरह के कांवर लेकर चलते दिखते हैं। ऐसा ही एक ग्रुप बंगाल के कोलकाता से आकर 140 किलो का डोली कांवर या कहे प्रतिमा लेकर देवघर जा रहे है |
140 किलो के रावण की झांकी युक्त कांवर उठाने के लिए एक बार में चार कावरियों को लगना पड़ता है ।वो भी पांच किलोमीटर जाकर फिर अगले ग्रुप को कांवर दे देता है ।इसी तरह वो पूरी 105 km की यात्रा कर देवघर पहुंचेगे | जहाँ देवघर जाने में अमूमन 3 से 4 दिन लग जाते है वहीं कोलकाता के इस ओम ग्रुप के एक कावरियां ने बताया की हमलोग कुल 12 कावड़ियां है जो 36 घंटे ये डोली कांवर लेकर देवघर पहुँच जायेगे | इस तरह से वो लोग चार साल से कांवर लेकर जा रहे है |दो साल करोना महामारी होने पर नहीं जा सके थे। 2 साल बाद फिर से इस तरह का कांवर लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।