नवगछिया शहर को एनएच 31 से जोड़ने वाली सड़क मदन अहल्या महिला महाविद्यालय से मकंदपुर चौक तक पिछले तीन वर्षों से जर्जर स्थिति में है. सड़क की जर्जर स्थिति होने से नवगछिया शहर आने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की जर्जर स्थिति एवं जल जमाव के कारण आए दिन दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सड़क की जर्जर स्थिति एवं लोगों के दुघर्टना ग्रस्त होने की शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीओ अखिलेश कुमार से की एवं तत्काल सड़क के मरम्मती कारवाने की मांग की. सड़क की जर्जर स्थिति की शिकायत मिलने पर एसडीओ ने तत्काल इस दिशा में पहला करते हुए आरसीडी विभाग के सहायक अभियंता को जर्जर सड़क की मरम्मती कारवाने का निर्देश दिया.
आरसीडी विभाग के सहायक अभियंता रवि कुमार ने बताया तत्काल प्राकलन बनकर मोटरेबुल कार्य कर सड़क को चलने लायक बनाया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार से ही सड़क की मरम्मती कारवाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर विभाग को पूर्व में ही प्रस्ताव भेज दिया गया है. उक्त सड़क में दलदली जमीन होने के कारण उक्त सड़क धस जा रही जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो जाता है. इस बार मजबूत सड़क बने और भाड़ी वाहनो के परिचालन होने से क्षतिग्रस्त न हो उस अनुसार प्राकलन बनाकर भेजा गया है.