बिहपुर – शुक्रवार को झंडापुर पश्चिम पंचायत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई.धान के पुआल को खेतों में नही जलाने ,खेतों में अत्यधिक उर्वरक का उपयोग नही करने एंव जैविक तरीके से खेती करने के फायदों को बताया गया। वही बताया गया की किसान प्रखंड से अनुदानित दर पर बीज उठाव करें और लाभ उठाएं. इस मौके पर किसान सलाहकार शशि शर्मा एवं लेखपाल धीरज कुमार मौजूद थे। इस नुक्क्स नाटक को देखने किसानों की भाडी भीड़ जुटी थी.