


आज मोजाहिदपुर स्थित एस-सीरिज फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के कार्यालय में धूमधाम व भक्ति भाव से “नाचता काँवरिया करके शोर” कैसेट का लोकार्पण किया गया।
अल्बम के बोल “नाचता काँवरिया करके शोर” जिसे अपनी मधुर स्वर से सजाया है गायक राजू राजा ने।
इस दौरान मौके पर उपस्थित भागलपुर नगर निगम के भावी महापौर प्रत्याशी कुणाल सिंह ने कहा कि अंग क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है बस उसे सही प्लेटफॉर्म की.

रेशम नगरी भागलपुर भी फ़िल्म इंडस्ट्री का हब बन सकता है.
एस-सीरिज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस पिछले डेड़ दशक से भागलपुर में स्थापित है.
मौके पर निर्माता/निर्देशक सह जदयू नेता संजीव सुमन, राजू राजा, आलोक चौधरी, अब्दुल जैकी, सरजी शर्मा, नवीन, राहुल, काजल, प्रीति आदि दर्जनों कलाकार उपस्थित थे.
