बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा बोल बम के जयकारों से गूंज रहा है. करीब दो साल के बाद श्रधालु शिवभक्त महादेव व मां पार्वती को जलार्पण कर रहे हैं.अल सुबह से शिवभक्त भोले नाथ ,मां पार्वती ,मां काली ,विश्वकर्मा बाबा ,बजरंग बाबा ,ठाकुर जी एवं नंदी जी महाराज को जल अर्पण कर रहे हैं. सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है.महंत स्थान चौक ,सहोडी मोड ,मड़वा मोड ,इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप समेत अन्य जगहों पर दस पदाधिकारियों समेत मेला परिसर में पचास से अधिक पुरुष व महिला पुलिस बलों की तैनाती की है।करीब पांच वाहन पार्किंग स्थल बनाए गये है.
।मंदिर के गर्भगृह में अलग- अलग प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया जाएगा.मंदिर के गर्भगृह के अंदर रोशनी रहेगी। कांवरियों के लिये मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था भी किया हैं. सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,गोपाल चौधरी ,विजय पांडे ,मुकेश झा ,डब्लू राय आदि ने बताया बम की सेवा शर्बत ,चाय व पानी देकर किया जाएगा।मंदिर को फूलों से सजाया गया है।बता दें की अगुवानी गंगा घाट(41किमी ) से पैदल व डाक बम बड़ी संख्या में आकर जलार्पण करते हैं.