गोपालपुर – पांचवी व छठी कक्षा के छात्र अपनी हिन्दी की किताब नहीं पढ सकते और ना ही गुणा व भाग बना सकते. इस बात का खुलासा हुआ सोमवार को इस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल कुमार के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित इंटर विद्यालय इस्माइलपुर के औंचक निरीक्षण के दौरान. बीडीओ अनिल कुमार ने सबसे पहले पाँचवीं कक्षा में छात्रों से हिन्दी की किताब पढ़ने को कहा. कोई भी छात्र नहीं पढ पाया अपनी किताब.
उसके बाद उसने बच्चों से श्यामपट्ट पर लिख कर भाग बनाने को कहा. परन्तु किसी छात्र ने उत्तर नहीं दिया. छठी कक्षा के छात्रों भी हिन्दी की किताब नहीं पढ पाये और गणित का साधारण सवालों के जवाब नहीं दे पाये. उपस्थिति पंजी पर भी छात्रों की उपस्थिति तरीके से नहीं बनाई गई थी. चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन भी बंद था. बीडीओ ने सभी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की नसीहत दी.