गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गाँव में प्रेम प्रसंग में हत्या के बाद आत्महत्या की बात ग्रामीणों को नहीं पच रही है.बताते चलें कि तीन -चार दिन पूर्व अभिया गाँव में बीएसफी जवान की पत्नी शिल्पी व उसके पडोसी बिहार पुलिस के सिपाही प्रमोद मंडल के पुत्र राहुल का शव शिल्पी के शौचालय में बंद पाया गया था.इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसपी स्वपना जी मेश्राम स्वयं घटना स्थल पर पहुँची और मामले की जाँच की तथा घटना की वैज्ञानिक जाँच हेतु भागलपुर से एसएफएल की टीम को जाँच करने का निर्देश दिया तथा दोनों के शवों का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया की बजाय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में करवाया.हालाँकि अभी तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है.
मृतक राहुल के पाकेट से सुसाइट नोट व उसके घर से कॉपी बरामद होने पर मामला राहुल के द्वारा शिल्पी की हत्या के बाद स्वयं अपनी हत्या गोली मारकर कर लिये जाने का मामला पुलिस द्वारा स्थापित किया गया.मृतका शिल्पी के ससुर अभिमन्यू मंडल ने भी इसी आशय के आवेदन पर गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.राहुल के परिजनों व अन्य ग्रामीणों के अनुसार शौचालय को अंदर से बंद कर राहुल द्वारा गोली मार कर शिल्पी की हत्या करने के बाद स्वयं अपनी हत्या गोली मारकर करना और शिल्पी के परिवार के लोगों को भनक नहीं लगना .गंभीर साजिश की ओर इशारा करती है.
शिल्पी घर कई मेहमान भी मौजूद थे.हालाँकि पुलिस द्वारा अभी इस मामले में वैञानिक अनुसंधान के अंतर्गत पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,एफएसएल की रिपोर्ट सहित कई अन्य विन्दुओं के जाँच के बाद ही हत्या -आत्महत्या की बात कही जा रही है.परन्तु अभिया गाँव के अधिकांश लोगों का कहना कि राज गहरा है.घटनास्थल के पास मौजूद सबूतों को मिटा दिया गया तथा शिल्पी के ससुर ने शौचालय का दरवाजा खोलने में जल्दबाजी क्यों की ?इस तरह के कई सवाल अभिया में सुनाई पड रहे हैं.सच तो पुलिस की जाँच से ही सामने आयेगा.अभिया के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा घटित नहीं हो .इसलिये पुलिस पूरे मामले की जाँच कर दोषियों को उजागर करे.