भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिससे दुनिया भर में हर साल लगभग 9.6 मिलियन लोग मरते हैं ।दुर्भाग्यवश कैंसर के लक्षणों का देर से पता चलता है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसी कैंसर रोग से बचाओ व सावधानियां बरतने को लेकर भागलपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर एवं मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता के द्वारा कैंसर रोग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुदीप दास, मुख्य अतिथि डॉक्टर रेखा झा, जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक श्वेता सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश माही एवं सचिव सोमेश कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम भागलपुर के एक स्थानीय होटल में आयोजित की गई। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सुदीप दास ने लोगों को कैंसर रोग से बचाव एवं उनके लक्षण के बारे में बताया, साथ ही इस बीमारी से बचाव के उपाय भी बताएं। उन्होंने महिला व पुरुषों को गुटका तंबाकू नहीं खाने की बात कही।इस कैंसर रोग पर संगोष्ठी कार्यक्रम में दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।