


बिहपुर – बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर के सतियारा निवासी शिवानी देवी को घर व दुकान में घुसकर लूटपाट करने एवं मारपीट कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर शिवानी ने थाने में आवेदन देकर वाल्मीकि राम, मिथुन राम, पंकज राम, धारो राय, सिंटू कुमार, शंभू राम, चंदन राम, नीशू राम, संजू देवी को नामजद किया है. अपने आवेदन में बताया की उपरोक्त नामजद मेरे घर व दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट किया एवं मेरे पति बचाने आया तो उसको पीट कर जख्मी कर दिया. वही घर में रखे सतरह हजार पांच सौ रुपया लेकर फरार हो गया. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक पड़ताल किया जा रहा हैं.
