समाजसेवी कुणाल सिंह के अलावे कई विशिष्ट अतिथियों ने मैच के उद्घाटन सत्र में लिया हिस्सा
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर गणिचक वार्ड नंबर 39 के क्रिसेंट इंग्लिश स्कूल के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में तीन रात्रि तक यह मैच खेला जाएगा ।इस टूर्नामेंट में 6 टीमें शिरकत करेंगी ।आज तीन दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी कुणाल सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही भागलपुर के यू – ट्यूबर आदर्श आनंद ने भी अपने मिमिक्री से लोगों का खूब मनोरंजन किया साथ ही गणीचक के अलावा भागलपुर शहर के कई गणमान्य लोग भी इस उद्घाटन सत्र में मौजूद थे ,
साथ ही भागलपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश निजाम सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए गनिचक के कई युवा साथीयों मे मोहम्मद टीपू, मोहम्मद शानू ,मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद मोनू ,मोहम्मद कमाल, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद संजू, मोहम्मद सागर ,मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुफियान के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद थे। उद्घाटन सत्र में कलाकार मोहम्मद आसिफ की भी उपस्थिति रही।
मैच के आयोजक ने बताया की तीन दिन तक चलने वाला यह क्रिकेट प्रीमियर लीग 6 टीमों के बीच खेला जाएगा, और तीसरे दिन इसका फाइनल मैच होगा, इसमें जो विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द मैच ,मैन ऑफ द सीरीज होंगे उन्हें विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। मैच के आयोजक मोहम्मद टीपू मोहम्मद दानिश मोहम्मद सागर मोहम्मद जाहिद मोहम्मद कमाल मोहम्मद मोनू मोहम्मद सानू मोहम्मद आसिफ और गनीचक के अन्य युवा साथी काफी तत्परता से इस क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट को सफल बनाने में लगे हैं। इस खबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।