


नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर, नगरपारा, बलहा सहित अन्य शिवालय में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की उमङी भीङ.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि सोमवारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती दल के साथ अन्य पुलिस बल तैनात किया गया था.अगुवानी से मङवा ब्रजलेश्वर धाम जाने को लेकर गनौल, मौजमाबाद, नवटोलिया, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, बलहा, बीरबन्ना, सतियारा व भ्रमरपुर में डाक बम की सेवा में मध्य रात से सेवा दल युवक सजा धजा कर पूरी मुस्तैदी से तैयार रहे.
