


ढोलबज्जा : दो पक्षों के बीच वाद विवाद के बाद एक पक्ष द्वारा बेलसंडी गांव में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के एक मात्र रास्ते को बांस लगा कर अवरूद्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रास्ता निजी जमीन हो कर जाता है. इसलिये मामले में प्रशासन को हस्तक्षेप कर वैकल्पिक रास्ते की व्यवास्था करना चाहिए.
