अभ्यर्थियों का कहना है भागलपुर में 4000 रिक्तियां की जगह 1866 ही क्यों
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर के नवस्थापित जिला स्कूल में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया उनका कहना है सभी जिले से बिहार सरकार ने रतिया मंगाई थी सभी जिले से भेज दी गई परंतु भागलपुर से 4000 में मात्र 18 से 66 की हीरी किया को लिया जा रहा है जबकि छठा चरण का भी कुछ शिक्षक इसमें मौजूद है प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बताया कि हम लोगों के साथ उचित कार्य किया जाए,
जो पत्र में निर्गत है उसे ही किया जाए वही जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कितने विद्यालय में कितने शिक्षक नियुक्त होंगे उस पर 22 जुलाई को एक कार्यशाला रखी गई है उसमें तय होगा कि किस तरह विद्यालय में किस राशियों में कितने शिक्षक होंगे साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जितने भी छात्र सभी अभ्यर्थी बनने वाले हैं उनके भविष्य पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
वही प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अगर हम लोगों की नियुक्ति होती है तो हर विद्यालय में छात्रों की संख्या को बढ़ाने का विशेष कार्य करेंगे और शिक्षा के गुणवत्ता में भी विशेष पहल की जाएगी। बिहार में वर्तमान की शिक्षा नीति कहीं से सही नहीं है पूर्णरूपेण चरमराई हुई है, उसे आज की युवा पीढ़ी ही सही कर सकती है।