ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन बिलासपुर छत्तीसगढ़ में किया गया यह कराटे प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के तहत करवाया गया इस टूर्नामेंट में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (KAI) के सचिव रजनीश चौधरी (हरियाणा), इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स, छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री, सीआरपीएफ की टीम एवं छत्तीसगढ़ पुलिस बल ने इस प्रतियोगिता में शिरकत किया,
प्रतियोगिता में कुल 2200 खिलाड़ियों एवं 300 कोच एवं ओफिसियल ने भाग लिया!
इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिले से तीन खिलाड़ी एक कोच एवं एक ओफिसियल का चयन राज्य में किया गया था जिसमें से आदित्य घोष सीनियर कैटेगरी में +84 किलो भार में सीआरपीएफ के खिलाड़ी से हारे
प्रणव ज्योति कैडेट-57 किलो भार में मेघालय के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा
वही कैडेट -52 किलो भार में दिशु राज ने आंध्र प्रदेश को हराकर कांस्य पदक अपना कब्जा जमाया!
भागलपुर की टीम आज वापस लौटी इस खुशी के मौके पर सेंत टेरेसा स्कूल की प्राचार्य सिस्टर थेरेस ने खिलाड़ी दिशु राज एवं कोच रोहित खेतान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी!!