पुर्व मध्य रेलवे के कटिहार बरौनी रेल खंड पर रेलवे के द्वारा प्रमुख स्टेशनों में शामिल नवगछिया थाना बिहपुर एव काढ़ागोला स्टेशन का चयन भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा स्थानीय स्वदेशी वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत नवगछिया एवं बिहपुर स्टेशन पर भागलपुरी सिल्क के वस्त्र एवं परिधान की बिक्री का स्टाल का शुभारंभ किया गया है। इस स्टाल का शुभारंभ एक दो दिन में होना है।
नवगछिया के रेलवे वाणिज्य पदाधिकारी के पी सिंह ने बताया कि नवगछिया थाना बिहपुर एवं काढ़ागोला स्टेशनों पर वहां के स्थानीय उत्पादों को लेकर स्टेशन पर स्टाल बनाने का निर्णय लिया गया है । नवगछिया एवं थाना बिहपुर स्टेशन पर भागलपुरी सिल्क परिधान वह इसके साथ साथ काढ़ागोला स्टेशन पर मखाना के बिक्री का स्टाल लगाया जाना है।इस स्टोल को लेकर रेल अधिकारियों ने बताया कि प्रति स्टोल 15 दिन का एक हजार रूपए जीएसटी सहित भाड़ा के तौर पर भुगतान करना है।