खरीक थानाक्षेत्र के मिरजाफरी गांव में सोमवार की देर शाम हंगामा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दोनों पक्षों के साथ बैठक किया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी मौजूद थे। बताया कि जनाजा रखकर नमाज पढ़ने व आरएसएस के सदस्यों के द्वारा व्यायाम करने की बात को लेकर दोनो पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की घटना हुई थी। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने बताया कि व्यायाम करने वाले मात्र 15 से 20 बच्चे हैं। सभी 20 वर्ष के आयु के अंदर के ही सभी बच्चे हैं। अगर बच्चे ने जाने-अनजाने में गलती कर भी दिया तो दुसरे पक्षों ने किसी जिम्मेदार व्यक्ति को जानकारी क्यों नहीं दी। जबकि, दुसरे पक्ष का कहना है कि घटना बच्चे-बच्चे के बीच ही हुआ है और इतना बड़ा तनाव कैसे हो गया पता ही नहीं चला। वहीं, एसडीओ ने दोनों पक्षों की बात को सुनने के बाद कहा कि उक्त जमीन पर दोनों सम्प्रदायों के लोग उपयोग करें और अगर जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो दोनों पक्ष कागजात लेकर मेरे कार्यालय में आए। सोमवार की शाम जो कुछ हुआ,वह काफी निंदनीय है। हमलोग घटना में शामिल एक-एक लोगों को चिन्हित कर रहे हैं। एक भी दोषी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे।एसडीपीओ ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। इसलिए सभी लोग सौहार्द बनाए रखें । अन्यथा बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार, सीओ निशांत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, पीएसआई मु. एजाज रिजवी, अविनाश कुमार, जिला पार्षद गौरव राय,जिला पार्षद पति विजय कुमार मंडल,प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव, उप प्रमुख मजहरूल हक, उस्मानपुर मुखिया गणेश कुमार मंडल,मनीष कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, नरेश दास, छेदी दास, मेदी दास आदि मौजूद थे।