भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर ।लड़की के अपहरण केस में नाम हटाने के लिए 40000 रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने सदर थाना पूर्णिया के एसआई संतोष कुमार और उसके दलाल एनुल अंसारी उर्फ सोनू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम के प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि एसआई संतोष कुमार द्वारा 40000 रिश्वत की मांग की गई थी इसे लेकर सुनीता कुमारी ने पटना निगरानी एक सप्ताह पहले एसआई द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। निगरानी टीम के डीएसपी ने बताया कि संतोष कुमार के दलाल ने केस से नाम हटाने के लिए एसआई के लिए 30000 और अपने लिए 10,000 की मांग की थी।
सुनीता ने रिश्वत की रकम देने के लिए एसआई औरत दलाल को फोन करके सदर थाना के सामने की दुकान पर पहुंचे। वहां सिविल ड्रेस में पहले से ही मौजूद थी ।इस बीच सुनीता ने जैसे ही दोनों को रुपए दिए तो निगरानी की टीम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह जानकारी निगरानी अनुसंधान के संजय कुमार जयसवाल ने दी साथ मे भागलपुर निगरानी टीम के राकेश कुमार भी मौजूद थे। आगे की प्रक्रिया के लिए दोनों को सिविल कोर्ट भागलपुर लाया गया है।