बिहार में महज तीन साल में स्वास्थ्य विभाग में 21 हजार 530 नियुक्तियां विभिन्न कोटि में हुई है और चार हजार चिकित्सकों की नियुक्ति इसी माह होने वाली है। यह जानकारी गुरुवार को बयान जारी कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग में सकारात्मक परिवर्तन नेता प्रतिपक्ष को दिखाई नहीं देता है। उनको नियुक्तियों से जुड़े आंकड़ों को पढ़ लेना चाहिए। विभाग जहां अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है वहीं, सुविधाओं में सुधार कर सूबे की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है।
मंगल पांडेय ने बताया कि तीन वर्षों में 11 नये मेडिकल कॉलेज तथा एक डेंटल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रियाएं सरकार ने पूरी की हैं। इनमें चार मेडिकल कॉलेज एवं एक डेंटल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। दो का शिलान्यास अगले कुछ दिनों में सम्पन्न होगा। वहीं चार के लिए निविदा छप गयी है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सितम्बर में सामान्य चिकित्सक-221, विशेषज्ञ चिकित्सक-400, जीएनएम-4000 एवं 8000 एएनएम अर्थात 12,621 पदों के लिए विज्ञापन निकलने वाला है।