


नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक दिन पहले एक पिस्टल और चार गोली के साथ जमुनियां निवासी मो सुबेर की निशानदेही पर नवगछिया पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों में तेतरी निवासी चंदन कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह शामिल है. नवगछिया पुलिस ने बताया की दोनों की संलिप्तता पाई गई है. उन्होंने कहा की तीनों मिलकर किसी किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मगर पुलिस उसके पहले ही तीनों को दबोच लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
