आर्मी जवान ससुराल जा रहा था
खरीक के तेलघी मोड पर बाइक पोल से टकराया
जवान की मौत पर परिजन रो-रो कर बेहाल
बिहपुर – बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर एक निवासी 26 वर्षीय इंडियन आर्मी के जवान मोहम्मद हसनैन की पल्सर बाइक खरीक के चौदह नंबर सड़क पर तेलघी मोड के पास अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई।जिस कारण जवान की मौत मौके पर हो गई.मिली जानकारी के अनुसार जवान लखनऊ में पोस्टेड था.वह 2015 से इंडियन आर्मी में जॉब कर रहा था। वह मंगलवार की रात आठ बजे घर पहुंचा था.
जवान बुधवार को मधेपुरा के अरजपुर स्थित ससुराल पल्सर बाइक से जा रहा था.जवान की शादी 2018 में हुआ था.जवान की पत्नी शाइस्ता खातून अपनी तीन साल की बच्ची आरीफा खातून के साथ अपने मायके अरजपुर में है.वहीं ससुराल जाने दौरान खरीक के तेलघी मोड के समीप बाइक पोल में टकरा गया और जवान की मौत मौके पर हो गया.इस सड़क दुर्घटना की सूचना पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंची.
खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये नवगछिया भेज दिया.इधर जैसे जवान की मौत की सूचना गांव पहुंची तो बड़ी सांख्य में ग्रामीण जवान के घर पर जुट गये.जवान के पिता मोहम्मद अजीज राजा , छोटा भाई कोनेन राजा ,बहन रूना प्रवीण और शहनाज अख्तरी का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा था।वहीं मुहल्ले की महिलाएं परिजनों को चुप कराने का प्रयास कर रही थी.परिजनों के क्रन्दन से पूरा इलाका गमगीन हो गया.