बिहपुर – बिहपुर के स्वर्ण व्यवसायी राजीव पोद्दार से बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे सात लाख रुपये के जेवर छिनतई का मामला फर्जी निकला.पीड़ित व्यवसायी राजीव ने बिहपुर पुलिस को सात लाख ज्वेलरी से भरा बैग बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा छीन लेने की सूचना दिया था.जिस पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सोनवर्षा से अमित व चंदू को हिरासत में लिया था.वहीं पुलिस ने जब इस छिनतई की घटना की बारीकी से पड़ताल किया तो कहीं से भी घटना का नही होना पता चला.पुलिस ने बाजार में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
पर कही से घटना की सत्यता नही सामने आई और घटनास्थल के आसपास भी लोगों ने ऐसी किसी प्रकार की घटना होने से अनभिज्ञता जताया.नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार भी बिहपुर पहुंचे और व्यवसायी से पूछताछ किया.व्यवसायी से एस डीपीओ के समक्ष कबूला की मेरा इनसे लेनदेन का मामला हैं. अमित व चंदू ने दुकान पर आकर धमकी दिया था.जिस कारण मैने इस प्रकार लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को बताया था.मुझ पर किसी का कोई दबाव नही है.एसडीपीओ श्री कुमार ने हिरासत में लिये अमित व चंदू से पूछताछ किया तो अस्सी हजार रुपया लेनेदेन की बात ही सामने आई.
उसके एसडीपीओ ने मीडिया को बताया स्वर्ण व्यवसायी द्वारा 7लाख की जेवर छीनने का मामला झूठी निकली है.व्यवसायी ने अपना गलती कबूल किया और कहा मेरा समान नही गया है.दोनों ने दुकान पर आकर धमकी दिया था.उसी आवेश में आकर दुकानदार केस करने आये थे।हालांकि दुकानदार के साथ धमकी देने जैसे बात सामने आई है.अगर दुकानदार द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.