


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा निर्मल पथ से भारी बारिस के कारण टीचर ट्रेनिंग काँलेज,नवोदय विधालय व नगरपारा गाँव में जाने में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पडा.बता दें कि गुरूवार को नवोदय विधालय खुलने के बाद दो बच्चों के माता पिता पहुंचाने के लिए आने के क्रम में बाइक से बच्चों को लेकर गिर गया.कुछ दिनों से इसी रास्ते से लगातार काली मिट्टी का आना जाना लगा रहता है अगर उस पर रोक नहीं किया गया तो भविष्य में बच्चों को इससे बहुत ज्यादा खतरों का सामना करना पड़ सकता है.
