4
(3)

सीबीएसई द्वारा 12वीं और10 वीं का परिणाम घोषित किया गया। दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल सबौर , भागलपुर के अधिकांश बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाया। परिणाम घोषित होते ही विद्यालय के निदेशक संजय कुमार एवं सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी और जीवन मे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा एवम आशीर्वाद दिया और वार्ता के दौरान बताया कि 10वी एवम 12वीं के परिणाम ने हमे और मजबूती दी है। दीक्षा परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी।

विदित हो कि दीक्षा के कुल 251 बच्चों ने 12वीं तथा 345 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमे 195 बच्चों ने 12वीं में अच्छे अंकों के साथ सफलता का परचम लहराया एवम 10वीं में 343 बच्चों ने पूर्ण सफलता हासिल की। सर्वाधिक अंक पाने वाले 12वीं की छात्र छात्राएं हैं-नीतीश कुमार 95%, प्रियांशु कुमार-94 %, सुहानी राज- 91%, आदित्य मोहन – 90.2%, मुहम्मद अरसलान 90.2%, मुस्कान कुमारी 90%, गौरव सरावगी 90.2%, ऋषभ कुमार 89% सोनम 88.2%, आत्मिक आनंद 88% साथ ही 10वीं के बच्चे जिन्होंने विद्यालय में अधिकतम अंक पाया वे हैं – अनुराग सिंह- 95%, शिवम कुमार- 94.2%, खुशी कुमारी 93.6%, सौरभ कुमार 93.6%, मुहम्मद इरफान- 93.4% स्नेह भारती – 92%, सुधांशु शेखर- 91.6%, हिमांशु राज 91%, रितेश राज- 90.4%, आयुषी कुमारी – 88.6% सभी बच्चों के अभिभावकों ने दीक्षा परिवार की प्रशंसा की और कहा कि बच्चों के लगन और विद्यालय की अच्छी पढ़ाई के कारण ही हर वर्ष दीक्षा के बच्चे अच्छी सफलता प्राप्त कर रहे है। यही कारण है कि यह विद्यालय 10वीं एवम +2 के बच्चों की पहली पसंद बन चुका है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: