नवगछिया : नवगछिया शहर सहित अनुमंडल के सभी सातों प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रही. बिहपुर, गोपालपुर, रंगरा इस्माइलपुर, नवगछिया, नारायणपुर एवं खरीक प्रखंड में शुक्रवार को पूरे दिन बिजली गुल रही. उमस भरी गर्मी में लगातार 8 घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नवगछिया शहर में तो बिजली आती जाती रही। लेकिन ग्रामीण इलाकों में दिन के 10:00 बजे कटी बिजली शाम 5:00 बजे बाद आई. लगतार कई घंटों तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगो जिन लोगो के घरों में इनवाईटर लगे थे वह भी डिस्चार्ज हो गए. इसके बाद लोगो को उमस भरी गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा. लगातार बिजली गुल रहने से लोगो के मोबाइल फोन भी बंद हो गए थे लोगो के सामने पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी.
गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार ने कहा कि सुबह नो बजे बिजली गयी इसके बाद सीधे शाम पांच बजे बिजली आई. इस दौरान लगातार बिजली गायब रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब बिजली क्यो बाधित है जानकारी लेने के लिए सहायक अभियंता को फोन किया गया तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया. सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के द्वारा फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत अन्य लोगों ने भी की है. बिहपुर के राजमंगल चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा बिजली बिना किसी सूचना के काट लिया जाता है. पूर्व में भी मेंटनेंस के नाम पर कई दिनों तक बिजली आपूर्ति को बाधित किया गया था. लोगो का कहना है कि इन दिनों बिजली विभाग काफी मनमानी कर रही है. घंटो बिजली काट लेती है और जब लोग पूछते है तो मेंटनेस का बहाना बना देती है.
लोगो का कहना है कि पिछले तीन चार माह से बिजली आपूर्ति की स्थिति चरमराई हुई है, जो पूर्व में 20 से 22 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी. लेकिन वर्तमान में 12 से 14 घंटे मुश्किल से बिजली मिल रही है। आए दिन तीन से चार घंटे तक लगातार बिजली काट लिया जाता है. विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन ने कहा कि नगर फीडर के लिए 33 हजार वोल्ट तार का कार्य चल रहा था. जिसके कारण गोपालपुर एवं नवगछिया की बिजली प्रभावित हुई थी. इसकी पूर्व सूचना भी दी गई थी. इसके अलावा बिहपुर फीडर में 33 हजार की बिजली लगातार आपूर्ति जारी थी. तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपूर्ति प्रभावित हो सकती हैं. दुर्गा पूजा को लेकर सभी स्थानों पर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.