भागलपुर/निभाष मोदी
बोल बम के नारों से अजगैबीनाथ धाम हुये गुंजयमान
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के नौवें दिन 71 हजार कांवडिया देवघर के लिये रवाना हुये।इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जगह जगह पुलिस बल ,महिला पुलिस बल कि तैनाती अजगैबीनाथ. गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे कि गई थी। कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये जगह जगह अस्थायी सहायक थाना,अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं ।
वहीं कांवरियों ने सुबह से ही अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारों के साथ पैदल एंव वाहन से देवघर बाबा धाम के लिये रवाना हुये।सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 486 महिला डाक बम 3 एंव समान्य कांवरिया 70 हजार 700 सौ अजगैबीनाथ धाम से देवघर के लिये रवाना हुये।इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कावरिय़ा क्षेत्र के सभी जगहों मे पेट्रोलिंग गस्ती कि जा रही हैं। कांवरिया शिविर मे रात्री भजन गीत एंव गंगा घाटों मे प्रतिदिन गंगा महाआरती गंगा महासभा द्वारा की जा रही हैं।