


नवगछिया – बड़ी मकनपुर और गोपालपुर में शिव शिष्य हरिन्द्रानंद फाउंडेशन द्वारा जुलूस निकालकर लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर सभी लोगों से अपने – अपने घरों में एक एक पेड़ लगाने की अपील की है. शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के बैनर तले दीदी नीलम आनंद के जन्म दिन के अवसर पर, शिव के शिष्यों द्वारा बृक्षारोपण दिवस के अवसर पर 24-07-2022 दिन रविवार को सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक नवगछिया रेलवे स्टेशन से पर से पूरे बाजार में शिव के शिष्यों द्वारा हाथ मे पेड़ लेकर,लोगों के प्रेरित करने वास्ते एक छोटा सा जुलूस निकाला जायेगा।उसके बाद सभी भाई बहन अपने अपने घरों के आगे उस पेड़ को लगाकर उसकी देखभाल भी करेंगे.
