नवगछिया एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस जिले के सभी थाना अध्यक्ष एवं सर्किल के इंस्पेक्टर शामिल हुए. बैठक में एसडीपीओ ने थानावार कांडों की समीक्षा की एवं लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिए. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. आगामी चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गतिविधि तेज करने एवं गांव घरों में चुनाव को लेकर चल रही गतिविधियों पर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.
थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया गया. वैसे आपरधी जो बार बार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं वैसे अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस जिले से अबतक 21 अपराधियों का सीसीए के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची मांगी गई है जिस पर सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जा सके. थानाध्यक्ष को वैसे लोग जो चुनाव के दौरान मतदाताओं पर दबाव बनाते हैं या मतदाताओं को डराते धमकाते है वैसे लोगों को भी चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ ने हाल के दिनों में हत्या, लूट, छिनतई जैसी अपराधिक घटनाएं घटी है उन घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधिक घटनाओं को कैसे नियंत्रण किया जाए इस संदर्भ में थानाध्यक्षों को रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन घटनाओं में फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश उन्होंने दिया है. पिछले दिनों गोपालपुर थाना क्षेत्र में घटित डबल मर्डर मामले में उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. आत्महत्या के संदर्भ में कई परिस्थिति जन्य साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिस कॉपी में सुसाइड नोट लिखे गए हैं वह कॉपी मृतक युवक के घर से बरमाद हुए हैं. इसके साथ वैज्ञानिक अनुसंधान में भी साक्ष्य मिले हैं लेकिन अभी फोरेंसिक रिपोर्ट आनी बांकी हैं. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा.