नहीं है विद्यालय के कक्षाओ में बिजली, पंखे व शौचालय की सुविधा
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। सुखराज राय हाई स्कूल में मूलभूत सुविधाओं से वंचित छात्रों ने विद्यालय में जमकर घंटों हंगामा किया। पहली घंटी की क्लास खत्म होते ही करीब 50 की संख्या में छात्र प्रधानाचार्य के चेंबर में पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस दौरान छात्रों ने शिक्षा विभाग की व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की। छात्रों का आरोप था कि प्रधानाचार्य की लापरवाही से हम लोग पानी, शौचालय, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। छात्रों का कहना था कि स्कूल में पानी और शौचालय की व्यवस्था नगण्य है ।जिस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस भीषण गर्मी में भी हम लोगों को बिना पंखा के रहना पड़ता है ।वही हंगामा की सूचना पर युवा समाजसेवी विजय यादव भी वहां पहुंचे ,साथ ही पार्षद प्रतिनिधि रिजवान अंसारी, डॉ अनवारूल हक आदि भी छात्रों की समस्याओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और प्रधानाचार्य से जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं की को दुरुस्त कराने की बात कही।
इस बाबत प्रिंसिपल संजय कुमार ने बताया कि स्कूल में पानी व शौचालय की व्यवस्था पर्याप्त है ,सप्लाई के पानी को टंकी में स्टोर किया जाता है। जिस दिन सप्लाई नहीं आती है उस दिन ही पानी की समस्या होती है। बच्चों से बिजली में ली जाने वाली फीस के फंड से जल्द ही सभी कक्षाओं के पंखे भी लगा लिए जाएंगे। इस ख़बर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।