दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुष मेला मित्र देश-विदेश से आने वाले शिव भक्तों का करेंगे सेवा
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला विश्व का सबसे बड़ा चलंत मेला है । अजगैबीनाथ से श्रद्धालु गंगा जल भरकर 105 किलोमीटर की नंगे पांव पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम जाकर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं। इस मेले में देश विदेश से कांवरिया अपनी श्रद्धा भक्ति को लेकर यहां पहुंचते हैं। प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में कांवड़ियों की भीड़ लगी रहती है। इसी बावत विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को सुचारू ढंग से चलाने और मेले में प्रतिदिन देश-विदेश से आने वाले हजारों कावरिया श्रद्धालु को भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर पहुंचने के बाद किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सुल्तानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में देर शाम मेला मित्र को लांच किया गया |
सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ,सुल्तानगंज वीडियो मनोज मुर्मू, अंचलाधिकारी शंभू शरण राय और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सुल्तानगंज के नवनिर्मित सीडी घाट पर मेला मित्र को लांच किया गया | इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक महिला और पुरुष मेला मित्र देश-विदेश से आने वाले शिव भक्त श्रद्धालुओं की सेवा में पूरे महीने कार्य करेंगे |
स्थानीय होने के कारण मेला मित्र को पूरे मेला क्षेत्र की जानकारी रहने से किसी भी प्रकार की शिकायत का निष्पादन और गड़बड़ी का वह अधिकारियों को जानकारी देकर तुरंत करा सकेंगे | इस दौरान मेला मित्र पूरे मेला क्षेत्र में सफाई, दुकानदारों के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा तय रेट से ज्यादा कीमत पर सामान बेचे जाने की जानकारी भी तुरंत संबंधित पदाधिकारियों को दे सकेंगे | वही विधायक प्रोफ़ेसर ललित नारायण मंडल ने जिला प्रशासन और सुल्तानगंज नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए इससे देश विदेश से सुल्तानगंज आने वाले श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलने की बात कही। इस ख़बर का जायजा लिया हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने।