नवगछिया – पुलिस जिला नवगछिया के त्वरित विचारण एवं सामान्य विचारण से संबंधित कांड में नवगछिया भागलपुर के विभिन्न न्यायालयों द्वारा वर्ष 2021 के दिसंबर माह से अब तक कुल 44 कांडों में 91 अभियुक्तों को सजा दी गई है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोजिनी उपचार आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि शस्त्र अधिनियम के 3 कांडों में तीन लोगों को सजा दी गई है. हत्या के 4 मामलों में 13 लोगों को सजा दी गई है.
एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में दोषी पाए गए एक अभियुक्त को सजा दी गई है. उत्पाद अधिनियम के मामले में कुल 10 कांडों में 14 अभियुक्तों को सजा दी गई है. एससी एसटी एक्ट के 2 कांडों में छह अभियुक्तों को सजा दी गई है. पोक्सो एक्ट के 12 मामलों में कुल 14 लोगों को सजा दी गई है जबकि विभिन्न मामलों में कुल 12 कांडों में 39 अभियुक्तों की सजा निचली अदालत में मुकर्रर की जा चुकी है. जानकारी मिली है कि बिहार के कई जिलों में सामान्य विचारण और त्वरित विचारण के मामलों में नवगछिया पुलिस जिला कई जिलों से आगे है.