


नारायणपुर : प्रखंड में व्यापार मंडल चुनाव में अंतिम दिन शनिवार को कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर दो नामांकन गौतम कुमार सिंह व सुनीता देवी ने दिया. जबकि सदस्य समान्य में सगुन देवी, हिमांशु झा, निलाव कुमार सहित चार, अति पिछङा सदस्य में महराज शर्मा व पिछङा वर्ग में साहेब यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मतदान व मतगणना चार अगस्त को होना है.
