


भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर। आयकर विभाग द्वारा आज गौरवपूर्ण 162 वा वर्षगांठ मनाया गया इस अवसर पर आयकर परिवार भागलपुर के द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

भागलपुर के कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त आयकर अधिकारी मुख्यालय के नितिन कुमार ने बताया कि आयकर विभाग का 162 वा वार्षिकोत्सव है और इस कार्यक्रम में कई संस्थानों से लोग एकत्रित हुए हैं साथ ही आयकर विभाग के कई पदाधिकारी भी यहां मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आयकर विभाग देश को आगे बढ़ाने में एक अहम योगदान देता है इसलिए कई संस्थानों के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है।
