भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।अंग की धरती चंपापुरी में बिहुला विषहरी का स्थान काफी महत्व रखता है। प्रतिवर्ष 17 अगस्त को मनाए जाने वाले बिहुला विषहरी पूजा की तैयारी में जिला के सभी मंदिरों में पूजन को लेकर बैठक की जा रही है। कोरोना काल में विषहरी पूजा मे बीते 2 साल कहीं भी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था ।इस बार पूजन के साथ-साथ मेला का भी आयोजन पूजा समिति हर जगह कराने का निर्णय लिया है।
इसको लेकर आज दीपनगर मंसूरगंज के विषहरी स्थान मंदिर में एक बैठक रखी गई और आगामी पूजा व्यवस्था एवं मंदिर निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर वार्ता हुई ।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पूजन काफी श्रद्धा पूर्वक और नेम निष्ठा से किया जाएगा, साथ ही साथ मंदिर निर्माण को लेकर भी गांव वाले वार्ता करते दिखे ।इस बैठक में समाजसेवी सुमन सिंह, संजय सिन्हा, पप्पू सिंह, पंकज जायसवाल के अलावे गांव के दर्जनों लोग शामिल थे।