


नवगछिया – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के नवगछिया शाखा के तत्वावधान में संतमंत मेही आश्रम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. पर्यावरण प्रमुख कान्ता केजरीवाल ने कहा कि इससे प्रदुषण पर नियंत्रण रहता है. वही शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने बताया कि सम्मेलन बराबर समाज सेवा का कार्य करती है. मौके पर सचिव बीना सर्राफ, कोषाध्यक्ष सुषमा अगरवाल, लता गोपालका, सोनी सर्राफ, मीरा तुलस्यान व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
