भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।मुजाहिदपुर थाना अंतर्गत जरलाही के समीप तकरीबन 1965 में बनी स्वास्थ्य केंद्र जो एक गैर सरकारी संस्थान है, यह संस्थान होम्योपैथिक हॉस्पिटल के रूप में कार्य कर रही थी, यहां के लोगों का कहना है यह हरिजन कोटा के तहत स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है, वही उन लोगों का कहना है जमीन दान करता का नाम कपूरी बाबू जो मायागंज के मूल निवासी हैं पेशे से चिकित्सक हैं उनकी यह जमीन है।
इस जमीन को भू माफियाओं के द्वारा जबरन बेचे जाने और उसके कैंपस को घेराबंदी करने के दौरान ग्रामीणों से काफी झड़प हुई, ग्रामीण जब काफी आक्रोशित हो गए तब जाकर भूमाफिया दबे पांव वहां से फरार हुए बताया जा रहा है भू माफियाओं में कन्हैया राय, पूरन झा, दीपक शाह ,वसीम मियां, मिस्टर मियां के अलावे 2- 4 और लोग इसमें शामिल है जो इस जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर भू अधिग्रहण करके बेचने के मंसूबे से इसकी घेराबंदी कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है यह स्वास्थ्य केंद्र हम लोगों के लिए बना है ।अगर भू माफिया इसे जबरन बेच देंगे तो यहां से स्वास्थ्य केंद्र हट जाएगा और हम सबों को परेशानी होगी, इसलिए यह स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से चले इस पर सरकार भी ध्यान दें और भू माफियाओं को घेराबंदी करने से रोका जाए, साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां की पुलिस भी भू माफियाओं से मिली हुई है जिसके चलते यह कांड कई बार हो चुका है।