बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात ब्रजलेश्वरनाथ धाम मेंं दूसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं मां पार्वती को जल चढ़ाने आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम हर -हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगे।शिवभक्तों ने इस दौरान मां काली , विश्वकर्मा बाबा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी एवं नन्दी महराज को जल अर्पित किया.
वहीं सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,पंसस विमल शर्मा ,रुपेश कुमार रूप ,गोपाल चौधरी , चंदन चौधरी ,आशुतोष चौधरी, डब्लू राय ,विक्की चौधरी,मुकेश झा ने बताया की यहां पच्चीस हजार डाकबम सहित अस्सी हजार शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़ाया.बाबा को जल चढ़ाने का सिलसिला शाम तक जारी था.उधर सोमवारी को लेकर मंदिर को फूलों से सजाया गया था एवं मंदिर के गर्भगृह एवं मेला परिसर सीसीटीवी के निगरानी मेंं.
थे.मंदिर के गर्भगृह मेंं महिला व पुरुष शिवभक्तों को अलग -अलग प्रवेश द्वार से प्रवेश कराया जा रहा था. कांवरियों की हर प्रकार से ख्याल रखा जा रहा था।वहीं कांवरियों की सुरक्षा के लिये झंडापुर ओपी एवं बिहपुर पुलिस की तैनाती थी.झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार और बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मेला क्षेत्र में घूमते नजर आये. पुलिस द्वारा पांच जगहों पर बेरकेटिंग लगाया था।वहीं डाकबम डीजे के धुन पर जमकर नाच रहे थे.इस दौरान पूरा इलाका गेरुआ रंगों से सराबोर दिख रहा था.पूजा के लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया.