


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा पूरब पंचायत सतियारा गांव निवासी शंभु राम के तीन बर्षीय पौत्र का सांप काटने से मौत हुआ. ग्रामीण नारायणपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री निरंजन कुमार ने बताया कि रविवार को अपने माता पिता के साथ ननिहाल बेगूसराय गया था शाम चार बजे खेलने के दौरान सांप ने काट लिया.जिसका उपचार भी कराने पर भी नहीं बचा. सोमवार को घर लाकर कर्म क्रिया किया गया.
