भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर| बीते दिनों कहलगांव स्थित गंगा घाट में चार बच्ची स्नान कर रही थी, अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगी, तभी विनीत राय ने उसे देख लिया और अपनी जान को जोखिम में डालकर तीन बच्ची को बचा लिया, जबिक एक बच्ची गंगा में डूब गई, जोखिम भरा कार्य करते हुए साहस का परिचय देते हुए विनीत ने जो कार्य किया उसके लिए भागलपुर के प्रक्षेत्र डीआईजी विवेकानंद ने उसे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, वही फरिश्ता सम्मान सर्टिफिकेट देकर हौसला को बुलंद किया, आपको बता दें कि विनीत राय ने तीन बच्ची की को नई जिंदगी दे दिया है,
जिसको लेकर परिवार वाले ने भी विनीत का आभार व्यक्त किया है, वहीं भागलपुर प्रक्षेत्र डीआईजी विवेकानंद से सम्मानित हो रहे विनीत भावुक हो गए, विनीत राय ने लोगों को भी सलाह दिया कि अगर आपके आत्मा के सामने अगर किसी की जिंदगियां जा रही है तो अपनी जान को जोखिम में डालकर भी उसे बचाया है वहीं उन्होंने कहा कि जब 3 की जिंदगियां जा रही थी तब मैं अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी जान से ज्यादा जरूरी उनकी जान को समझा वही डीआईजी विवेकानंद ने भी बताया कि यह अति महत्वपूर्ण काम है और उन्होंने विनीत को धन्यवाद भी दिया !