


नारायणपुर : प्रखंड के नारायणपुर निवासी महेश यादव के पुत्र नवीन कुमार ने क्रेडिट कार्ड से 75 हजार 38 रूपये ठगी की प्राथमिक दर्ज करवाई.पीडित ने बताया कि मेरा आईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड था जिससे 75 हजार 38 रूपये का निकासी हो गया मैसेज आने पर मुझे मालूम चला.थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई की जायेगी.
