गोपालपुर ,नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की दोपहर को गोपालपुर थाना में रंगरा, इस्माइलपुर, परबत्ता, महिला व एससी एसटी थाना के विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्त्ता के साथ विभिन्न कांडों का रिव्यू किया तथा अनुसंधानकर्त्ता को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने रंगरा ओपीध्यक्ष से एनएच 31 पर हुए स्कूली बच्चों के ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी ली तथा सभी थानाध्यकों को ओवरलोड वाहनों की धर -पकड करने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्कूली वाहन पर विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यकों को दिया तथा अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुँचाने की व्यवस्था करें. बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने गोपालपुर थाना में विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ रिव्यू किया. इस मौके पर सर्किल इंसपैक्टर मार्केण्डे सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पालन न, रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान वगैरह की मौजूदगी देखी गई.